कोलंबिया की मादा स्निफर डॉग सॉम्ब्रा नशीली दवाएं पकड़ाने के लिए काफी मशहूर है। उसे पुलिस सुरक्षा दी गई है। वजह ये है कि सॉम्ब्रा ने इस साल की शुरुआत में 10 टन कोकीन पकड़वाई। इसके चलते कोलंबिया के सबसे बड़ी माफिया गैंग अरबेनोस के सरगना ने इस स्निफर डॉग का सिर लाने वाले को 48 लाख रुपए (53 हजार पौंड) का इनाम देने का ऐलान किया है। बीते कुछ सालों में वह 245 मुजरिमों को गिरफ्तार करवा चुकी है। सॉम्ब्रा का अंग्रेजी में मतलब होता है- शैडो (परछाई)। कोलंबिया दुनिया का सबसे बड़ा कोकीन उत्पादक देश है। यहां हर साल 910 टन कोकीन पैदा होती है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Today's Top Hindi News Headlines From India and World - Dainik Bhaskar https://ift.tt/2uYd8vO
via IFTTT