नरेंद्र मोदी ने रविवार को 46वीं बार मन की बात की। उन्होंने कहा कि देश के किसी हिस्से में काफी बारिश हो रही है तो कहीं अभी भी लोग बारिश की राह देख रहे हैं। जरूरी है कि हम प्रकृति प्रेमी और रक्षक बनें। मोदी ने कहा कि पिछले दिनों थाईलैंड में 11 खिलाड़ी और एक कोच गुफा में घूमने गए थे। अचानक भारी बारिश के कारण वे गुफा में 18 दिन तक फंसे रहे। इस दौरान दुनियाभर के लोग उनके लिए प्रार्थना कर रहे थे। हर कोई सोच रहा था कि बच्चे कहां हैं। अगर मानसून आ गया तो उन्हें निकालना मुश्किल होगा। वो बाहर आ गए और सब ठीक हुआ। इस पूरे घटनाक्रम को एक और नजरिए से भी देखा जा सकता है कि पूरा ऑपरेशन कैसा चला। हर स्तर पर जिम्मेदारी का जो अहसास था वो अद्भुत था। एक तरफ वो संकट से जूझ रहे थे तो दूसरी तरफ पूरे विश्व में मानवता एकजुट होकर मानवीय गुणों को प्रकट कर रही थी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Today's Top Hindi News Headlines From India and World - Dainik Bhaskar https://ift.tt/2K3eBWB
via IFTTT